[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>Fuel Prices in India:</strong> पेट्रोल और डीजल की कीमतों में केंद्र सरकार ने 2 रुपये की कटौती कर दी है. इसका फायदा अलग-अलग राज्यों में वसूले जा रहे वैट (VAT) की दरों से कस्टमर्स को मिलता है. वैट की वजह से ही हर राजय में पेट्रोल-डीजल की कीमत अलग होती है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल बिकता है. उधर, छोटे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों जैसे दिल्ली, नार्थ ईस्ट के राज्य और अंडमान एवं निकोबार में तेल की कीमतें सस्ती हैं. वैट ही वो असली खेल है, जिसकी वजह से कुछ राज्यों में कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हैं.</span></p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इन राज्यों में 100 के पार चल रहा पेट्रोल </strong></h3>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">पिछले हफ्ते तीन पब्लिक सेक्टर ऑयल कंपनियों इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प (Hindustan Petroleum) ने पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपये घटाए थे. इसके बाद भी जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाले आंध्र प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 109.87 रुपये प्रति लीटर, एलडीएफ के नेतृत्व वाले केरल में 107.54 रुपये और कांग्रेस शासित तेलंगाना में कीमत 107.39 रुपये प्रति लीटर है. भाजपा शासन वाले राज्य भी इसमें पीछे नहीं हैं. भोपाल में पेट्रोल की कीमत 106.45 रुपये, पटना में 105.16 रुपये, जयपुर में 104.86 रुपये और मुंबई में 104.19 रुपये है. कोलकाता में 103.93 रुपये, भुवनेश्वर में 101.04 रुपये, चेन्नई में 100.73 रुपये और रायपुर में 100.37 रुपये प्रति लीटर है. </span></p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इन राज्यों में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल </strong></h3>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">सबसे सस्ता पेट्रोल अंडमान एवं निकोबार में है, जहां इसकी कीमत सिर्फ 82 रुपये प्रति लीटर पड़ती है. इसके बाद सिलवासा में 92.38 रुपये और दमन में 92.49 रुपये प्रति लीटर रेट है. दिल्ली में इसकी कीमत 94.76 रुपये, पणजी में 95.19 रुपये, आइजोल में 93.68 रुपये और गुवाहाटी में 96.12 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की कीमतों में भी यही समीकरण है. आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में डीजल काफी महंगा है. अंडमान एवं निकोबार, दिल्ली और गोवा जैसे राज्यों में डीजल के रेट सबसे कम हैं.</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/credai-report-says-that-real-estate-sector-will-grow-and-support-indian-economy-2641208"><strong>Real Estate: रियल एस्टेट सेक्टर की उड़ान, 10 साल में होगा 1.3 ट्रिलियन डॉलर के पार</strong></a></p>
[ad_2]
Source link