Home Business एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सुनाई खुशखबरी! 280 पायलटों सहित 500 से ज्यादा लोगों को दी नौकरी

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सुनाई खुशखबरी! 280 पायलटों सहित 500 से ज्यादा लोगों को दी नौकरी

0
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सुनाई खुशखबरी! 280 पायलटों सहित 500 से ज्यादा लोगों को दी नौकरी

[ad_1]

Hiring By Air India Express: वैश्विक मंदी के कारण भारत समेत पूरी दुनिया पर इसका असर देखने को मिल रहा है. कई बड़ी कंपनियों ने बड़े पैमाने पर एंप्लाइज की छंटनी (Layoff News) की है. भारत में भी गो फर्स्ट संकट (Go First Crisis) ने भारतीय एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) में अनिश्चितता का माहौल बना दिया था. ऐसे में टाटा ग्रुप विमानन क्षेत्र के लिए एक नई रोशनी लेकर आया है. ग्लोबल मंदी के दौर में टाटा ग्रुप की एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बड़े पैमाने पर भर्तियां (Air India Express Hiring) की है. एयर इंडिया की बजट इंटरनेशनल सर्विस प्रदान करने वाली एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 500 से अधिक कर्मचारियों की भर्ती की सूचना दी है.

इतने पायलटों की गई भर्ती

पीटीआई के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार को यह बताया कि कंपनी ने कुल 280 पायलट और 250 केबिन क्रू मेंबर्स की भर्ती है. कंपनी ने कहा कि दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में आयोजित हुए भर्ती अभियान के दौरान कंपनी ने कुल 280 पायलटों समेत कुल 530 लोगों को हायरिंग की है. गौरतलब है कि जनवरी 2022 में टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया के साथ ही उसकी सब्सिडियरी एयर इंडिया एक्सप्रेस का भी अधिग्रहण किया था.

एयरलाइंस ज्यादा फ्लाइट्स बढ़ाने पर कर रही फोकस

टाटा समूह के अधिग्रहण के बाद से ही एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की सर्विस को बढ़ाने की कोशिश की जा रही हैं. इसके साथ ही कंपनी अलग-अलग रूट्स पर ज्यादा फ्लाइट्स का संचालन बढ़ाना चाहती है. इसके लिए उसे ज्यादा पायलट और क्रू मेंबर्स की आवश्यकता पड़ेगी. कंपनी अपने वर्कफोर्स को बढ़ाने के लिए अक्टूबर 2022 से ही प्रयास कर रही है. इस कारण पिछले कुछ महीनों में एयरलाइंस में पायलटों और केबिन क्रू के लिए कई दौर का वॉक इन इंटरव्यू रखा गया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि यह हायरिंग ड्राइव दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों के अलावा कई अन्य शहरों में भी रखा गया है. इसमें कई छोटे शहर भी शामिल थे. 

ये भी पढ़ें-

paisa reels

Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में गिरावट, पटना-नोएडा जैसे कई शहरों में बदल गए फ्यूल के रेट्स, जानें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here