Home Business रूस से पाकिस्तान को मिला सस्ते में कच्चे तेल लेकिन इस शर्त पर कि भारत में …..

रूस से पाकिस्तान को मिला सस्ते में कच्चे तेल लेकिन इस शर्त पर कि भारत में …..

0
रूस से पाकिस्तान को मिला सस्ते में कच्चे तेल लेकिन इस शर्त पर कि भारत में …..

[ad_1]

Russian Oil To Pakistan: पाकिस्तान के लोग महंगे पेट्रोल डीजल से परेशान हैं जिसकी कीमतें वहां आसमान छू रही है. पाकिस्तान की सरकार ने भी अपने अवाम को सस्ते में पेट्रोल डीजल उपलब्ध कराने के लिए रूस से कच्चा तेल खरीदा है जिसकी पहली खेप रविवार को कराची में उतरी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपनी जनता को रूस से सस्ते तेल के डील की जानकारी साझा की. लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जायेंगे कि पाकिस्तान में उतरे रूस तेल से भारत का भी खास रिश्ता है. 

दरअसल रूस ने पाकिस्तान ये तेल इस शर्त पर दिया कि इस कच्चे तेल की रिफाइनिंग भारत में रूसी कंपनी के रिफाइनरी में होगी और उसका भुगतान पाकिस्तान चीनी करेंसी युआन में करेगा. पाकिस्तानी की सरकार ने रूस के शर्त को मान लिया जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत से बेहद कम दाम पर 54 डॉलर प्रति बैरल के करीब भाव पर रूस ने कच्चा तेल पाकिस्तान को बेचा. हालांकि इस डील का खुलासा नहीं किया गया. 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक रूस से पाकिस्तान के लिए जो कच्चा तेल चला वो पहले गुजरात के वाडिनार रिफाइरी में रिफाइन होने के लिए पहुंचा. वाडिनार स्थित रिफाइरी में रूस की दिग्गज ऑयल कंपनी रोजनेफ्ट की 49.13 फीसदी हिस्सेदारी है और इस कंपनी को रूस की सरकार चलाती है. यही वजह है कि रूस के कच्चे तेल की इस रिफाइनरी में रिफाइनिंग की गई क्योंकि जो कच्चा तेल रूस से खरीदा गया उसे पाकिस्तान की रिफाइरी रिफाइन नहीं कर सकती थी. पहले रिफाइरी को अपग्रेड करना पड़ता. फिलहाल पाकिस्तानी रिफाइनरी में सऊदी अरब से आने वाले तेल की ही रिफाइनिंग होती है. 

लेकिन गुजरात के वाडिनार रिफाइनरी से रिफाइन करने के बाद रूसी तेल सीधे पाकिस्तान नहीं पहुंची. बल्कि पहले इसे यूएई यानि संयुक्त अरब अमीरात भेजा गया. उसके बाद वहां से रूसी तेल पाकिस्तान के कराची के लिए रवाना हुआ. पाकिस्तान ने सीधे भारत से तेल मंगाने के लिए बातचीत की कोशिश की थी लेकिन ये बात सफल नहीं हो पाई. यूएई में रूसी कंपनी के जरिए इस तेल को पाकिस्तान में भेजा गया. जिसका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने स्वागत किया. 

माना जा रहा कि रूस से पाकिस्तान ने 1 लाख मिट्रिक टन  कच्चे तेल की खरीदारी है उसी पहली की खेप उसे मिल गई है और जल्द ही दूसरी खेप भी मिलने वाली है. 

ये भी पढ़ें 

SEBI On Mehul Choksi: सेबी का मेहुल चोकसी को झटका, बैंक, डीमैट, म्यूचुअल फंड खातों के दिए कुर्की के आदेश



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here