[ad_1]
Vladimir Putin Luxury Lifestyle: रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति को लेकर कुछ चौंकाने वाली खबरें आई हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लग्जरी लाइफस्टाइल और शानो शौकत की खबरें इस समय सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं और इसमें कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिनकी कीमत सुनकर आपका दिमाग चकरा सकता है. एक तरफ रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते मासूम जानें जा रही हैं और इसी दौरान व्लादिमीर पुतिन के आलीशान खर्च को लेकर जो खबरें आ रही हैं, उनके चलते पुतिन की आलोचना हो रही है.
व्लादिमीर पुतिन के पास हैं ये आलीशान चीजें
पुतिन के एक 190,000 स्क्वेयर फुट का मेंशन है जिसके सामने ब्लैक सी है. उनके पास 19 अन्य घर हैं, 700 कारें हैं, 58 एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर्स के साथ एक 716 मिलियन डॉलर का एक प्लेन है जिसका नाम द फ्लाइंग क्रेमलिन (The Flying Kremlin) है.
क्या है द घोस्ट ट्रेन
पुतिन की 22 कोच वाली द घोस्ट ट्रेन की तस्वीरें सामने आई है जिनसे पता चलता है कि ये ट्रेन कितनी फैंसी और आलीशान है. इस ट्रेन का इस्तेमाल पुतिन रूस में ट्रेवल के लिए करते हैं. इस ट्रेन की खासियतों के बारे में जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे.
इस ट्रेन में पूरी तरह इक्विप्ड जिम है, इसके साथ एक स्किनकेयर और मसाज पार्लर भी है जिसमें एंटी एजिंग मशीनें लगी हुई हैं. इसके अलावा एक लग्जरी टर्किश बाथ स्टीम रूम है. आलीशान बेडरूम्स, सजी धजी डाइनिंग कार्स के साथ एक मूवी थियेटर भी इस घोस्ट ट्रेन का हिस्सा है.
इस ट्रेन को पूरी तरह हथियारों से सुरक्षित बनाया गया है जिसके साथ बुलेटप्रूफ दरवाजे और खिड़कियां लगे हैं. साथ ही इसमें जीवन बचाने वाले मेडिकल इक्विपमेंट भी लगे हुए हैं जो कि लड़ाई के दौरान होने वाली दिक्कतों का सामना करने के लिए काफी हैं.
इस ट्रेन की निर्माण लागत की बात करें तो ये 74 मिलियन डॉलर की है जिसका बोझ आम रूसी नागरिकों के कंधे पर है. इतना ही नहीं इसकी मेंटेनेंस और अपडेट का खर्चा हर साल 15.8 मिलियन डॉलर के करीब है.
ये भी पढ़ें
Go First: 16 जुलाई तक रद्द हुई गो फर्स्ट की उड़ानें, जानें कैसे करें रिफंड का क्लेम
[ad_2]
Source link