Home Business आसमान से पानी के साथ बरसी तबाही, सिर्फ इस राज्य में बाढ़ ने बहाए 8000 करोड़

आसमान से पानी के साथ बरसी तबाही, सिर्फ इस राज्य में बाढ़ ने बहाए 8000 करोड़

0
आसमान से पानी के साथ बरसी तबाही, सिर्फ इस राज्य में बाढ़ ने बहाए 8000 करोड़

[ad_1]

बारिश का चालू सीजन भारत के लिए ठीक नहीं साबित हो रहा है. देश के कई राज्यों में इस साल अप्रत्याशित तरीके से भारी बारिश हो रही है. राजधानी दिल्ली से लेकर हरियाणा और हिमाचल प्रदेश तक तबाही झेल रहे हैं. इसके चलते जान-माल की बहुत हानि हुई है और अर्थव्यवस्था को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

सीएम ने बताई ये बात

इस साल की बारिश में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले राज्यों में हिमाचल प्रदेश का भी नाम शामिल है. राज्य में कई स्थानों पर बारिश से बहुत तबाही मची है. बेतहाशा बारिश से कई नदियों ने रौद्र रूप धर लिया है. बांध, पुल, सैकड़ों घर-बाजार और गाड़ियां इस पानी का शिकार हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मानें तो पिछले कुछ सप्ताह से हो रही भारी बारिश से राज्य को करीब 8000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.

सरकार का ये अनुमान

इससे पहले शुक्रवार को हिमाचल सरकार ने करीब 4000 करोड़ रुपये के नुकसान की बात बताई थी. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट में राज्य सरकार के राजस्व विभाग के हवाले से बताया गया था बाढ़ और बारिश में राज्य को 3,738.28 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. राज्य में हुई तबाही की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं.

अभी टला नहीं है खतरा

अलग-अलग आकलन बता रहे हैं कि इस सीजन में प्राकृतिक तबाही से सबसे ज्यादा नुकसान हिमाचल प्रदेश को हुआ है. दुख की बात है कि अभी मौसम का यह रुख और खतरा टला भी नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिन भारी बारिश के अनुमान हैं. विभाग के अनुसार, प्रदेश में 18 जुलाई तक भारी बारिश होने की आशंका है.

केंद्र सरकार ने भेजी मदद

इस बीच केंद्र सरकार ने स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड में दूसरी किस्त को एडवांस में रिलीज कर दिया है. इसके तहत केंद्र सरकार की ओर से 180.40 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. केंद्र सरकार पहले 180.40 करोड़ रुपये की एक किस्त दे चुकी है. पहली किस्त 10 जुलाई को जारी की गई थी. राज्य में राहत व बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 11 टीमें तैनात की गई हैं.

ये भी पढ़ें: बुलेट की तरह दौड़ा ये रेलवे स्टॉक, देखते-देखते दिया 1200 फीसदी का रिटर्न

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here