Home Business बैंक एफडी से ज्‍यादा रिटर्न दे रही पोस्‍ट ऑफिस की ये योजना, चेक करें ब्‍याज दर

बैंक एफडी से ज्‍यादा रिटर्न दे रही पोस्‍ट ऑफिस की ये योजना, चेक करें ब्‍याज दर

0
बैंक एफडी से ज्‍यादा रिटर्न दे रही पोस्‍ट ऑफिस की ये योजना, चेक करें ब्‍याज दर

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">पिछले कुछ समय में ब्&zwj;याज दर में काफी इजाफा हुआ है. सरकारी योजना से लेकर बैंक एफडी तक के ब्&zwj;याज में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. पोस्&zwj;ट ऑफिस की बचत योजनाओं के तहत ब्&zwj;याज में बढ़ोतरी आई है. यहां तक ​​कि पांच साल में परिपक्व होने वाली डाकघर सावधि जमा की ब्याज दर भी 2023 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 7.5 प्रतिशत तक पहुंच गई है.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं पब्लिक और प्राइवेट सेक्&zwj;टर के बैंक भी पांच साल के लिए 7 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी का ब्याज पेश कर रहे हैं. ऐसे में आपके लिए पोस्&zwj;ट ऑफिस की बचत योजनाएं एक बेहतर व&zwj;िकल्&zwj;प हो सकती हैं. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट के समान है. आप एक समय के लिए इसमें पैसा जमा कर सकते हैं और तय रिटर्न का लाभ उठा सकते हैं. यह एक सरकारी स्&zwj;कीम है, जो न&zwj;िवेशकों को गारंटीड रिटर्न देता है और पूरी तरह से सुरक्षित है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कहां मिल रहा ज्&zwj;यादा ब्&zwj;याज&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">अगर पोस्&zwj;ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट और बैंक एफडी की तुलना करें तो पोस्&zwj;ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में पांच साल के लिए 7.5 फीसदी का ब्&zwj;याज मिल रहा है. वहीं बाकी बैंकों में पांच साल की एफडी पर इससे कम ब्&zwj;याज दर दिया जा रहा है. आइए देखते हैं कहां कितने फीसदी का रिटर्न दिया जा रहा है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>पब्लिक सेक्&zwj;टर के बैंक में पांच साल की एफडी पर रिटर्न&nbsp;</strong></h3>
<ul style="text-align: justify;">
<li>बैंक ऑफ बड़ौदा में पांच साल की एफडी पर ब्&zwj;याज 6.5 फीसदी</li>
<li>बैंक ऑफ इंडिया पांच साल की एफडी पर 6 फीसदी</li>
<li>बैंक ऑफ महाराष्&zwj;ट्र 5.75 फीसदी का ब्&zwj;याज</li>
<li>केनरा बैंक 6.7 फीसदी का ब्&zwj;याज</li>
<li>सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 6.25 फीसदी का ब्&zwj;याज</li>
<li>इंडियन बैंक 6.25 फीसदी का ब्&zwj;याज</li>
<li>पंजाब नेशनल बैंक 6.5 फीसदी का ब्&zwj;याज</li>
<li>स्&zwj;टेट बैंक ऑफ इंडिया 6.5 फीसदी का ब्&zwj;याज</li>
<li>यून&zwj;ियन बैंक 6.7 फीसदी का ब्&zwj;याज दे रहा है</li>
</ul>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>प्राइवेट सेक्&zwj;टर के बैंक एफडी ब्&zwj;याज दर&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">प्राइवेट सेक्&zwj;टर के बैंकों की बात करें तो एक्सिस बैंक पांच साल की एफडी पर 7 फीसदी का ब्&zwj;याज ऑफर कर रहा है. बंधन बैंक 5.85 फीसदी का ब्&zwj;याज ऑफर कर रहा है. वहीं डीबीएस बैंक 6.5 फीसदी का ब्&zwj;याज ऑफर कर रहा है. डीसीबी बैंक 7.75 फीसदी का ब्&zwj;याज ऑफर कर रहा है. एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और आईडीएफसी फर्स्&zwj;ट बैंक 7 फीसदी का ब्&zwj;याज दे रहे हैं. इंडसइंड बैंक 7.25 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 6.25 फीसदी का ब्&zwj;याज दे रहा है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/business/toll-collection-touching-record-level-due-to-fastag-monthly-collection-beyond-4000-crores-2467845">FASTag के कारण रिकॉर्ड स्&zwj;तर छू रहा टोल कलेक्&zwj;शन, 4000 करोड़ के पार मंथली कलेक्&zwj;शन&nbsp;</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here