[ad_1]
GST Update: नए संसद भवन में राज्यसभा में जीएसटी के बकाये के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक झोंक देखने को मिली. राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि राज्यों को जीएसटी का पैसा नहीं दिया जा रहा है. उनके इस आरोप पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. वित्त मंत्री ने उनके इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि नेता विपक्ष का ये आरोप सच्चाई से परे है.
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्यों को कमजोर किया जा रहा है. उन्हें जीएसटी का पैसा नहीं मिल रहा है. नेता विपक्ष ने आरोप लगाया कि राज्यों को मनरेगा का पैसा नहीं दिया जा रहा है. कृषि या सिंचाई का पैसा भी समय पर नहीं मिल रहा है. मल्लिकार्जुन खरगे के इन आरोपों पर वित्त मंत्री ने आपत्ति जाहिर की.
वित्त मंत्री सीतारमण ने नेता विपक्ष के इन आरोपों को सच्चाई से परे करार दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि हमने उधार लेकर भी राज्यों को उनके जीएसटी के बकाये के पैसा का भुगतान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि तीन बार सरकार ने एडवांस में राज्यों के जीएसटी के बकाये का भुगतान किया है. उन्होंने साफ किया कि राज्यों का कोई पैसा बकाया नहीं है. वित्त मंत्री ने कहा कि उनके पास पूरा डेटा मौजूद है.
A factually incorrect statement has been made by the Leader of the Opposition wherein he’s saying that GST revenue is not given to the States on time. This is absolutely wrong.
We have even borrowed money and paid the states. Three times we’ve paid the money in advance. There’s… pic.twitter.com/hKklfKb3wO
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) September 19, 2023
इसके बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने नेता विपक्ष और वित्त मंत्री दोनों ही को अपने अपने बयान के पक्ष में डेटा को सदन के पटल पर रखने को कह दिया.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link