Home Business आईआरएम एनर्जी के आईपीओ को मिला शानदार रेस्पांस, 27 गुना सब्सक्राइब होकर हुआ क्लोज

आईआरएम एनर्जी के आईपीओ को मिला शानदार रेस्पांस, 27 गुना सब्सक्राइब होकर हुआ क्लोज

0
आईआरएम एनर्जी के आईपीओ को मिला शानदार रेस्पांस, 27 गुना सब्सक्राइब होकर हुआ क्लोज

[ad_1]

IRM Energy IPO: सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी आईआरएम एनर्जी के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रेस्पांस मिला है. आईआरएम एनर्जी का आईपीओ (IRM Energy IPO) संस्थागत, गैर-संस्थागत और रिटेल निवेशकों के समर्थन की बदौलत 27 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ क्लोज हो गया है. शेयर बाजार में जारी गिरावट के बाद भी आईपीओ बेहद नोट पर क्लोज हुआ है. 

बीएसई डेटा के मुताबिक आईआरएम एनर्जी के आईपीओ में आवेदन के लिए कुल 76,24,800 शेयर्स जारी किए गए थे और कुल 20,62,70,910 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. संस्थागत निवेशकों के लिए 21.16,800 शेयर्स रिजर्व थे और 9,46,76,126 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है ये कोटा कुल 44.73 गुना सब्सक्राइब हुआ है.  गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15,87,600 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे. कुल 7,67,51,168 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. और ये कोटा 48.34 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए 37,04,400 शेयर्स के रिजर्व थे और 34,40,1772 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है और ये कोटा 9.29 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 

आईआरएम एनर्जी का आईपीओ 18 अक्टूबर को खुला था और 20 अक्टूबर आवेदन की आखिरी तारीख थी. कंपनी आईपीओ के जरिए 545.4 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही थी. कंपनी ने आईपीओ के लिए 480 से 505 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया था. आईपीओ लॉन्च करने से पहले ही कंपनी ने 160.35 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटा लिए थे. कंपनी ने 48 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट पात्रता रखने वाले कर्मचारियों को दिया है. एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और बीओबी कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर है. 

आईआरएम एनर्जी आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले रकम में से 307.26 करोड़ रुपये तमिलनाडु के नामाक्कल और तिरुचिरापल्ली में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क स्थापित करने पर खर्च करेगी. 135 करोड़ रुपये से कंपनी कर्ज का भुगतान करेगी और बाकी बचे रकम का जनरल कॉरपोरेट पर्पस के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. 

ग्रे मार्केट में आईआरएम एनर्जी का शेयर 70 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानि आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से स्टॉक 14 फीसदी के उछाल के साथ 575 रुपये के करीब लिस्ट हो सकता है. 

ये भी पढ़ें 

IGL Stock Crash: दिल्ली सरकार की नई EV पॉलिसी के चलते सिटी गैस कंपनियों के स्टॉक धड़ाम, 2 दिनों में 15% टूटा आईजीएल का शेयर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here