[ad_1]
<p>शेयर बाजार में कई कंपनियां डिविडेंड देने के लिए मशहूर हैं. ये शेयर सिर्फ डिविडेंड से ही इतनी कमाई करा दे रहे हैं, जो सुकन्या समृद्धि योजना और पीपीएफ समेत सभी लोकप्रिय बचत योजनाओं पर मिल रहे ब्याज से ज्यादा है. कम से कम 2023 के आंकड़े तो इस बात को सच साबित करते हैं.</p>
<h3>छोटी बचत योजनाओं का ब्याज</h3>
<p>सरकार ने हाल ही में सुकन्या समृद्धि योजना और पब्लिक प्रोविडेंट फंड समेत विभिन्न छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव किया है. यह बदलाव जनवरी-मार्च तिमाही के लिए है. इसके बाद सुकन्या समृद्धि योजना का ब्याज बढ़कर 8.20 फीसदी हो गया है. इससे पहले 2023 में सुकन्या समृद्धि योजना पर 8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था. पीपीएफ पर 2023 में ब्याज दर 7.10 फीसदी थी, जो अभी भी उतनी ही है.</p>
<h3>सबसे ज्यादा डिविडेंड यील्ड</h3>
<p>डिविडेंड देने वाले शेयरों में सबसे प्रमुख नामों में एक है वेदांता. कंपनी ने 2023 में 62.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया. कंपनी के एक शेयर का भाव 316 रुपये है. इस तरह वेदांता की डिविडेंड यील्ड 2023 में करीब 20 फीसदी रही. 120 रुपये वाले शेयर आरईसी लिमिटेड ने 2023 में 14.10 रुपये का डिविडेंड दिया, जिससे डिविडेंड यील्ड 11.70 फीसदी हो गई.</p>
<h3>इन सरकारी शेयरों ने भी दी मात</h3>
<p>सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल ने 2023 में दो बार डिविडेंड दिया. 78 रुपये के इस शेयर ने दोनों बार मिलाकर 8 रुपये का लाभांश दिया, जिससे यील्ड 10.25 फीसदी हो गई. कोल इंडिया लिमिटेड ने करीब 225 रुपये के शेयर पर 24.5 रुपये का लाभांश दिया. इसकी डिविडेंड यील्ड 10.90 फीसदी रही. 325 रुपये वाले शेयर हिंदुस्तान जिंक ने 2023 में 52 रुपये का डिविडेंड देकर यील्ड को 16 फीसदी पर पहुंचा दिया.</p>
<h3>बैंक एफडी भी काफी पीछे</h3>
<p>इस तरह आपने देखा कि ऊपर बताए गए 5 शेयरों ने <a title="साल 2023" href="https://www.abplive.com/topic/new-year-2023" data-type="interlinkingkeywords">साल 2023</a> के दौरान डिविडेंड से जो कमाई कराई, वह सुकन्या समृद्धि योजना और पीपीएफ जैसे लोकप्रिय निवेश विकल्पों के ब्याज से ज्यादा है. छोटी बचत योजनाओं में अभी सबसे ज्यादा रिटर्न सुकन्या समृद्धि योजना का ही है. बैंकों में एफडी पर ब्याज की अपर लिमिट 8 फीसदी के आस-पास ही है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="डीमार्ट वाले दमानी ने खरीदे वीएसटी इंडस्ट्रीज में लाखों शेयर, 75 करोड़ से भी ज्यादा में हुई ब्लॉक डील" href="https://www.abplive.com/business/radhakishan-damani-of-avenue-supermarts-picks-stake-in-vst-industries-in-a-block-deal-2575912" target="_blank" rel="noopener">डीमार्ट वाले दमानी ने खरीदे वीएसटी इंडस्ट्रीज में लाखों शेयर, 75 करोड़ से भी ज्यादा में हुई ब्लॉक डील</a></strong></p>
[ad_2]
Source link