[ad_1]
Unicommerce IPO News: ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील (Snapdeal) की मालिकाना हक वाली कंपनी यूनिकॉमर्स (Unicommerce) का मार्केट में आईपीओ (IPO) जल्द ही आ सकता है. कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी सेबी (SEBI) के पास अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को जमा कर दिया है. इस आईपीओ के जरिए स्नैपडील की मूल कंपनी यूनिकॉर्म अपने 2.98 करोड़ शेयर की बिक्री करना चाह रही है. हम आपको इस आईपीओ के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
ऑफर फॉर सेल के जरिए होगी शेयर की बिक्री
इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 2.8 करोड़ के शेयरों की बिक्री केवल ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए करने वाली है. इसमें एक भी फ्रेश शेयर जारी नहीं किए जाएंगे. ऐसे में आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम कंपनी के पास जाने के बजाय शेयर होल्डर्स के पास जाएगी. इस आईपीओ में एक रुपये के फेस वैल्यू पर 29,840,486 इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी. इसमें पहले स्नैपडील के नाम से जाने वाले AceVector Limited के भी 11,459,840 इक्विटी शेयर भी शामिल रहने वाले हैं. इसके एसबी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग (UK) लिमिटेड के 1,61,70,249 इक्विटी शेयर, B2 Capital Partners की ओर से 2,210,406 इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी. इसके अलावा कई और प्रमोटर भी अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं.
क्या करती है कंपनी
यूनिकॉमर्स कंपनी की स्थापना साल 2012 में हुई थी. इसका अधिग्रहण साल 2015 में स्नैपडील द्वारा किया गया था. यह कंपनी D2C ब्रांड्स, खुदरा कंपनियों और ई-कॉमर्स का संचालन करने वाली एंड-टू-एंड मैनेजमेंट कंपनी है. यह कंपनी फैशन, फॉर्म, फुटवियर, ब्यूटी, पर्सनल केयर और फार्मा आदि जैसी कई कैटेगरी में काम करती है.
कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2023 में यूनिकॉमर्स कंपनी की कमाई 53 फीसदी बढ़कर 90 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं, कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8 फीसदी बढ़कर 6 करोड़ हो गया है. चालू वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की कमाई 120 से 150 करोड़ के बीच रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
डूब रहा समुद्र के बीच बना जापान का 20 अरब डॉलर का यह शानदार एयरपोर्ट, जानें क्या है कारण
[ad_2]
Source link