Home Business फॉक्सकॉन के सीईओ यंग लियू को पद्म भूषण सम्मान, पूरी दुनिया में है कंपनी का दबदबा

फॉक्सकॉन के सीईओ यंग लियू को पद्म भूषण सम्मान, पूरी दुनिया में है कंपनी का दबदबा

0
फॉक्सकॉन के सीईओ यंग लियू को पद्म भूषण सम्मान, पूरी दुनिया में है कंपनी का दबदबा

[ad_1]

Foxconn CEO: पद्म भूषण और पद्म विभूषण अवार्ड्स की घोषणा हो चुकी है. भारत के इन महत्वपूर्ण अवार्ड्स को जीतने वालों में फॉक्सकॉन (Foxconn) के सीईओ यंग लियू (Young Liu) भी शामिल हैं. ग्लोबल बिजनेस लीडर के तौर पर योगदान देने के लिए भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण (Padma Bhushan) अवार्ड से सम्मानित किया है. केंद्र सरकार ने 25 जनवरी को पद्म अवार्ड 2024 की घोषणा की थी. इस लिस्ट में फॉक्सकॉन (Foxconn) के सीईओ यंग लियू के साथ ही 132 लोग शामिल हैं. 

सेमीकंडक्टर बनाने के लिए जानी जाती है फॉक्सकॉन 

ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन एक टेक्नोलॉजी कंपनी है. इसका दबदबा पूरी दुनिया में है. कंपनी को सेमीकंडक्टर बनाने के लिए जाना जाता है. यंग लियू ने फॉक्सकॉन की सफलता में बहुत अहम भूमिका निभाई है. उनका कैरियर लगभग 4 दशक लंबा है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यंग लियू फॉक्सकॉन के ग्लोबल ऑपरेशंस की देखरेख करते हैं. उनके नेतृत्व में कंपनी का कारोबार 24 देशों में फैल गया है. साथ ही फॉक्सकॉन के कर्मचारियों की संख्या  10 लाख से ऊपर पहुंच गई है. कंपनी का रेवेन्यू इस समय 206 अरब डॉलर हो चुका है. 

1988 में यंग माइक्रो सिस्टम्स की शुरुआत की

ताइवान के 66 वर्षीय यंग लियू ने 1988 में यंग माइक्रो सिस्टम्स (Young Micro Systems) के नाम से मदरबोर्ड कंपनी शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने 1995 में आईसी डिजाइन फर्म और 1997 में एडीएसएल आईसी डिजाइन फर्म आइटेक्स (ITeX) बनाई थी. यंग माइक्रो सिस्टम्स और आइटेक्स ने बहुत सफलता हासिल की. इसके बाद यंग माइक्रो सिस्टम्स का फॉक्सकॉन में विलय हो गया. साथ ही आइटेक्स नेसडेक (NASDAQ) में लिस्टेड है. लियू ने ताइवान के नेशनल चियाओ तुंग यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रोफिजिक्स में ग्रेजुएशन की थी. इसके बाद उन्होंने दक्षिणी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की. 

भारत में करेगी 1.6 अरब डॉलर का निवेश

फॉक्सकॉन को एप्पल आईफोन के निर्माण के लिए पहचान मिली. कंपनी भारत में तेजी से विस्तार कर रही है. तमिलनाडु में मौजूदा आईफोन फैक्ट्री में लगभग 40 हजार लोग काम करते हैं. फॉक्सकॉन के एक वरिष्ठ अधिकारी के हालिया बयान में भारत में नई परियोजनाओं में 1.6 अरब डॉलर निवेश करने की योजना का खुलासा किया गया है.

क्या है पद्म पुरस्कार

पद्म पुरस्कार देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है. यह अवार्ड तीन केटेगरी में दिए जाते हैं. असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए पद्म विभूषण, उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए पद्म भूषण और विशिष्ट सेवा के लिए पद्म श्री दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें 

Budget 2024 Expectations: क्या अंतरिम बजट में निर्मला सीतारमण दे पाएंगी इन 10 अहम सवालों का जवाब 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here