[ad_1]
Kotak Mahindra Bank Chairman On Adani Group : देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) के ग्रुप को कुछ ही दिनों में भारी नुकसान झेलना पड़ा है. इस नुकसान पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी बैंको से रिपोर्ट मांगी है. देश के बड़े बैंक एक के बाद एक अपनी रिपोर्ट फाइलिंग कर रहे हैं. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank Chairman) के चेयरमैन, उदय कोटक (Uday Kotak) ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि वह भारत के फाइनेंशियल सिस्टम के लिए कोई जोखिम नहीं देखते हैं. जानिए उन्होंने और क्या कहा…
बाजार में रहा उथल-पुथल का माहौल
पिछले हफ्ता भारतीय शेयर मार्केट (Share Market) में अडानी ग्रुप के शेयर में काफी उथल-पुथल देखी गई है. कोटक महिंद्रा बैंक के चेयरमैन ने अडानी ग्रुप के शेयर में आये उतार-चढ़ाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हें हाल के घटनाक्रमों से भारत के फाइनेंशियल सिस्टम (Indian Financial System) के प्रति कोई जोखिम नहीं दिखाई दे रहा है.
ट्विटर पर शेयर की जानकारी
I do not see systemic risk to Indian financial system from recent events. However,large Indian corporates rely more on global sources for debt and equity finance. This creates challenges and vulnerabilities. Time to further strengthen Indian underwriting and capacity building.
— Uday Kotak (@udaykotak) February 5, 2023
बैंक के चेयरमैन उदय कोटक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है. उन्होंने किसी ग्रुप का नाम लिए बिना कहा कि, एक बड़े भारतीय कॉर्पोरेट्स की कर्ज और इक्विटी फाइनेंस के लिए वैश्विक स्रोतों पर ज्यादा निर्भरता है.
गिरावट की ये है वजह
पिछले कुछ दिनों में अडानी की तीन कंपनियों के शेयरों में 24 जनवरी को आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenberg Report) के बाद से भारी गिरावट देखने को मिली है. इससे अडानी ग्रुप की मार्केट वैल्यू भी काफी हद तक गिर गई हैं. उसके निवेशकों को भी जबरदस्त नुकसान झेलना पड़ा है. अमेरिकी की इस शॉर्ट सेलिंग कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर स्टॉक में हेराफेरी और भारी कर्ज लेने का आरोप लगाया था. हालांकि, कंपनी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था.
इतना हुआ नुकसान
अडानी एंटरप्राइजेस के शेयर 3 फरवरी को शुरुआती कारोबार में 35 फीसदी से ज्यादा टूटकर 1,017.10 रुपये के स्तर पर आ गए थे. 24 घंटे पहले ही एनएसई ने शेयर को एडीशनल सर्विलांस मीजर (ASM) फ्रेमवर्क में डाल दिया था. इससे शेयर पर दबाव और बढ़ गया है. इससे अडानी ग्रुप का मार्केट 10 लाख करोड़ रुपये से नीचे जा पंहुचा, जो 24 जनवरी के बाद लगभग 50 फीसदी कम हो गया है.
ये भी पढ़ें- PM Modi: देश में कल एथनॉल वाला पेट्रोल E20 होगा लॉन्च, पीएम मोदी करेंगे ‘इंडिया एनर्जी वीक’ का उद्घाटन
[ad_2]
Source link