Home Business इस देश का पासपोर्ट है सबसे पावरफुल, भारत को लगा झटका; बस इतने देशों में वीजा फ्री एंट्री!

इस देश का पासपोर्ट है सबसे पावरफुल, भारत को लगा झटका; बस इतने देशों में वीजा फ्री एंट्री!

0
इस देश का पासपोर्ट है सबसे पावरफुल, भारत को लगा झटका; बस इतने देशों में वीजा फ्री एंट्री!

[ad_1]

भारतीय पासपोर्ट की ताकत में कुछ कमी दर्ज की गई है. एक प्रमुख वैश्विक आर्थिक ताकत के रूप में उभर रहे भारत के लिए यह निराशाजनक है. पहले भारत का पासपोर्ट ताकत के मामले में 80वें स्थान पर था, लेकिन अब कुछ पायदान फिसलकर यह 85वें स्थान पर आ गया है.

अब इतना ताकतवर भारत का पासपोर्ट

दुनिया के विभिन्न देशों के पासपोर्ट की ताकत इस आधार पर आंकी जाती है कि उसे कितने देश वीजा-फ्री एंट्री देते हैं. इस पैमाने पर हेनली पासपोर्ट इंडेक्स जारी किया जाता है. दूसरी तिमाही के लिए जारी हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में भारत अब 80वें स्थान से लुढ़ककर 85वें पायदान पर आ गया है. भारतीय पासपोर्ट धारक यानी भारत के लोग 62 देशों का वीजा-फ्री एक्सेस पा सकते हैं. उन देशों में भूटान, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, बारबाडोस, थाईलैंड, जॉर्डन, मलेशिया, मालदीव, श्रीलंका, मॉरीशस और इंडोनेशिया आदि शामिल हैं.

बिना वीजा के घूम सकते हैं 62 देश

भारत के पासपोर्ट की रैंकिंग में आई इस गिरावट के लिए कुछ दूसरे देशों के पासपोर्ट की ताकत में आई तेजी जिम्मेदार है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के पिछले संस्करण में भारतीय पासपोर्ट को 62 देशों के वीजा-फ्री एक्सेस के साथ 80वें स्थान पर रखा गया था. इस बार भी वीजा-फ्री देशों की संख्या 62 ही है, लेकिन रैंकिंग कम होकर 85 पर आ गई है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स का पिछला संस्करण जनवरी में आया था.

इस तरह बदली है पासपोर्ट की ताकत

हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, साल 2022 में भारतीय पासपोर्ट 87वें स्थान पर था. उसके बाद हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2023 में भारतीय पासपोर्ट की ताकत बढ़ी थी और वह 80वें स्थान पर पहुंच गया था. जनवरी में जारी हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में भी भारत 80वें स्थान पर रहा था. हालांकि अब आए पासपोर्ट इंडेक्स 2024 क्वार्टर-2 में 85वां स्थान मिला है.

इन देशों के पासपोर्ट सबसे मजबूत

सबसे ताकतवर पासपोर्ट की बात करें तो हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन टॉप पर हैं. इन देशों के पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 194 देश घूम सकते हैं. उनके बाद 193 देशों के वीजा-फ्री एक्सेस के साथ फिनलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन और दक्षिण कोरिया का स्थान है. ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, ब्रिटेन और लक्जमबर्ग के पासपोर्ट 192 देशों के वीजा-फ्री एक्सेस के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं.

इन देशों के पासपोर्ट सबसे कमजोर

सबसे कमजोर पासपोर्ट डोमिनिका, हैती, माइक्रोनेशिया, कतर, सेंट विनसेन्ट, ट्रिनिडाड एंड टोबैगो और वानुआतु जैसे देशों के हैं. इराक, सीरिया और अफगानिस्तान के पासपोर्ट भी हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में निचली रैंकिंग पर हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया का चौथा सबसे कमजोर पासपोर्ट है.

ये भी पढ़ें: अपनी कार का इंश्योरेंस कराने में रखें इस बात का ख्याल, बचेंगे पैसे, नहीं होंगे परेशान!

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here