Home Business DLF अगले चार साल में करेगी 3,500 करोड़ रुपये निवेश, गुरुग्राम में बनाने जा रही लग्जरी घर

DLF अगले चार साल में करेगी 3,500 करोड़ रुपये निवेश, गुरुग्राम में बनाने जा रही लग्जरी घर

0
DLF अगले चार साल में करेगी 3,500 करोड़ रुपये निवेश, गुरुग्राम में बनाने जा रही लग्जरी घर

[ad_1]

Luxury Housing Project: लग्जरी घर बनाने वाली कंपनी अगले चार साल में 3,500 करोड़ रुपये ज्यादा का निवेश अगले चार साल में गुरुग्राम में करने जा रही है. नए लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत डीएलएफ गुरुग्राम में कुल 1,137 प्रीमियम अपार्टमेंट बनाएगी. DLF अगले चार साल में नई हाउसिंग प्रोजेक्ट ‘The Arbour’ को तैयार कर लेगा. 

डीएलएफ मार्केट कैप के हिसाब से देश का सबसे बड़ा रीयल एस्टेट फर्म है. इसने 15 फरवरी से लेकर 17 फरवरी के बीच में 1,137 यूनिट बेच दिए थे और तीन दिन में प्रत्येक यूनिट को 7 करोड़ और उससे ज्यादा में बेचा गया था. इस प्रोजेक्ट से कंपनी ने 8000 हजार करोड़ रुपये कमाए थे. 

नए प्रोजेक्ट के तहत कितना आएगा खर्च 

पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में DLF के सीईओ अशोक त्यागी ने कहा था कि नए प्रोजेक्ट के तहत 4.5 लाख स्क्वायर फीट का एरिया डेवलप किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए कुल खर्च 7,000 से 8,000 रुपये पर स्क्वायर का खर्च आएगा. इस प्रोजेक्ट के तहत लग्जरी अपार्टमेंट तैयार किए जाएंगे.   

paisa reels

अपार्टमेंट की साइज कितनी होगी 

डीएलएफ नई परियोजना में 1,137 समान 4 बीएचके अपार्टमेंट बनाएगा. सभी की साइज 3,950 वर्ग फुट होगा. कंपनी के सीईओ ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान डीएलएफ की कुल बिक्री बुकिंग अप्रैल-दिसंबर के दौरान 6,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की रही है. 

कंपनी को कितनी कमाई की उम्मीद 

गुरुग्राम के इस नए प्रोजेक्ट के तहत कंपनी 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री की उम्मीद कर रही है. उन्होंने कहा कि 2022-23 में कुल बिक्री बुकिंग 15,000 करोड़ रुपये के करीब होनी चाहिए. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 7,273 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की थी.

ये भी पढ़ें

Credit Suisse Crisis: आज क्रेडिट सुइस को 1 अरब डॉलर में खरीद सकता है UBS, शाम तक सौदा पूरा होने का अनुमान

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here