Home Business GST बकाये पर खरगे ने सरकार पर बोला बड़ा हमला, वित्त मंत्री बोलीं – सच्चाई से परे है आरोप

GST बकाये पर खरगे ने सरकार पर बोला बड़ा हमला, वित्त मंत्री बोलीं – सच्चाई से परे है आरोप

0
GST बकाये पर खरगे ने सरकार पर बोला बड़ा हमला, वित्त मंत्री बोलीं – सच्चाई से परे है आरोप

[ad_1]

GST Update: नए संसद भवन में राज्यसभा में जीएसटी के बकाये के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक झोंक देखने को मिली. राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि राज्यों को जीएसटी का पैसा नहीं दिया जा रहा है. उनके इस आरोप पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. वित्त मंत्री ने उनके इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि नेता विपक्ष का ये आरोप सच्चाई से परे है. 

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्यों को कमजोर किया जा रहा है. उन्हें जीएसटी का पैसा नहीं मिल रहा है. नेता विपक्ष ने आरोप लगाया कि राज्यों को मनरेगा का पैसा नहीं दिया जा रहा है. कृषि या सिंचाई का पैसा भी समय पर नहीं मिल रहा है. मल्लिकार्जुन खरगे के इन आरोपों पर वित्त मंत्री ने आपत्ति जाहिर की. 

वित्त मंत्री सीतारमण ने नेता विपक्ष के इन आरोपों को सच्चाई से परे करार दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि हमने उधार लेकर भी राज्यों को उनके जीएसटी के बकाये के पैसा का भुगतान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि तीन बार सरकार ने एडवांस में राज्यों के जीएसटी के बकाये का भुगतान किया है. उन्होंने साफ किया कि राज्यों का कोई पैसा बकाया नहीं है. वित्त मंत्री ने कहा कि उनके पास पूरा डेटा मौजूद है. 

इसके बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने नेता विपक्ष और वित्त मंत्री दोनों ही को अपने अपने बयान के पक्ष में डेटा को सदन के पटल पर रखने को कह दिया. 

ये भी पढ़ें 

Old Pension Scheme: ओल्ड पेंशन स्कीम अपनाने को लेकर आरबीआई बुलेटिन में किया गया आगाह, 4.5 गुना बढ़ जाएगा राज्यों का पेंशन खर्च



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here