Home Business IndiGo Airline: एक यात्री ने किया 3,647 किमी का हवाई सफर, देश के कोने-कोने में गया

IndiGo Airline: एक यात्री ने किया 3,647 किमी का हवाई सफर, देश के कोने-कोने में गया

0
IndiGo Airline: एक यात्री ने किया 3,647 किमी का हवाई सफर, देश के कोने-कोने में गया

[ad_1]

Annual Report 2023: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo Airline) ने साल 2023 की रिपोर्ट पेश की है. इसमें से कई रोचक जानकारियां निकलकर सामने आई हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल एक यात्री ने उनके साथ कुल 3647 किमी की हवाई यात्रा करने का रिकॉर्ड बना दिया. यह यात्री इंडिगो के जरिए दिल्ली, मुंबई, जम्मू, श्रीनगर, चंडीगढ़ और विशाखापट्टनम गया. 

भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के पहने कपड़े 

इंडिगो की राउंड अप 2023 रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल कंपनी ने कई रिकॉर्ड स्थापित किए. एक दिन पहले ही अहमदाबाद से अयोध्या की पहली उड़ान के लिए इंडिगो के कर्मचारियों ने भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के परिधान पहने थे. इंडिगो ने कहा कि साल 2023 में हमने कई अच्छे पल देखे. पिछले साल 10 करोड़ से ज्यादा यात्रियों ने एयरलाइन से यात्रा की. यह भारत की आबादी का लगभग 7 फीसदी है. 

दिल्ली से मुंबई के बीच उड़े सबसे ज्यादा यात्री 

इंडिगो एयरलाइन का सबसे व्यस्त दिन 25 नवंबर रहा. सबसे बिजी रुट दिल्ली से मुंबई का रहा. इसके अलावा एयरलाइन ने सबसे ज्यादा 73577 घरेलू टेक ऑफ दिल्ली से किए. इसके अलावा दुबई एयरलाइन के लिए सबसे व्यस्त शहर रहा, जहां से इंडिगो एयरलाइन ने 5469 उड़ानें भरीं. रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल लगभग 2.23 लाख लोगों ने सोशल मीडिया पर इंडिगो के बारे में लिखा. 

पिछले साल अपने नेटवर्क में 17 नए एयरपोर्ट जोड़े

इंडिगो ने पिछले साल अपने नेटवर्क में 17 नए एयरपोर्ट जोड़े. इन जगहों के लिए उद्घाटन उड़ानों में 12 लाख से ज्यादा लोगों ने सफर किया. हर आय वर्ग के लोग पिछली साल इंडिगो के जरिए विभिन्न जगहों तक पहुंचे. 10 लाख से भी ज्यादा नवजात शिशुओं ने कंपनी के विमानों से सफर किया. यह आंकड़ा जर्मनी में पिछले साल जन्मे कुल बच्चों से ज्यादा है. 

वरिष्ठ नागरिक सबसे ज्यादा बेंगलुरु गए 

रिपोर्ट से पता चला है कि लगभग 17 लाख वरिष्ठ नागरिकों ने कंपनी के विमानों से यात्रा की. वरिष्ठ नागरिकों ने सबसे ज्यादा बेंगलुरु के लिए हवाई यात्रा की. इसके साथ ही 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने इंडिगो से यात्रा की. यह मिजोरम की कुल आबादी के बराबर संख्या है. स्टूडेंट्स के बीच सबसे लोकप्रिय डेस्टिनेशन दिल्ली रहा. इसके अलावा एयरलाइन ने 13 लाख यात्रियों के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध कराई.

एक करोड़ यात्रियों ने विंडो सीट बुक की

यदि पहाड़ों और बीचेज की बात की जाए तो लगभग 40 फीसदी यात्रियों ने पहाड़ों की यात्रा की. इसके अलावा 2 करोड़ यात्री समुद्री किनारों की सैर करने गए. पिछले साल लगभग एक करोड़ यात्रियों ने विंडो सीट बुक की. साथ ही ज्यादातर यात्रियों ने फ्रंट सीट का विकल्प चुना. पिछले साल इंडिगो एयरलाइन 17 साल की हो गई. उस दिन 2.84 लाख से ज्यादा यात्रियों ने कंपनी के विमानों से सफर किया.

ये भी पढ़ें 

Export Ban: गेहूं, चावल और शक्कर के एक्सपोर्ट पर लगा बैन नहीं हटेगा, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने दी जानकारी



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here