[ad_1]
Ryanair Holdings Plc: भारत के सबसे ज्यादा कमाने वाले सीईओ भी सालाना 100 करोड़ रुपये नहीं लेते हैं. यहां 50 करोड़ रुपये कमाने वाला सीईओ भी मीडिया की सुर्खियों में आ जाता है. मगर, आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे सीईओ को बारे में, जो एक शर्त पूरी करते ही 905 करोड़ रुपये (100 मिलियन यूरो) पाने का हकदार हो जाएगा. हम बात कर रहे हैं, रायनएयर होल्डिंग्स पीएलसी (Ryanair Holdings Plc) के सीईओ माइकल ओ लेरी (Michael O’Leary) की.
कैसे मिलेगी इतने सारी रकम
माइकल ओ लेरी को इतनी बड़ी रकम मिलने के काफी आसार नजर आ रहे हैं. रायनएयर होल्डिंग्स पीएलसी एक लो कॉस्ट एयरलाइन है. यह आयरलैंड कंपनी है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यदि कंपनी के शेयर ऐसे ही बढ़ते रहे तो जल्द माइकल को 2019 की एक शर्त के मुताबिक, 100 मिलियन यूरो बोनस के तौर पर मिलेंगे. माइकल के साथ कंपनी ने मार्केट आधारित समझौता किया था.
शर्त पूरी करने के बहुत नजदीक पहुंचे माइकल
रिपोर्ट के अनुसार, सीईओ माइकल शर्त को पूरा करने के बहुत नजदीक पहुंच चुके हैं. यदि 28 दिन तक एयरलाइन के शेयर 21 यूरो के रेट पर बने रहे तो उन्हें 905 करोड़ रुपये के मूल्य के बराबर शेयर मिल जाएंगे. उन्हें 11.12 यूरो के रेट पर 10 मिलियन शेयर दिए जाएंगे. यह सपना जल्द सच हो सकता है. शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का दाम 18.84 यूरो हो चुका था.
कब तक मिल सकता है पैसा
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल कंपनी के शेयर 50 फीसदी उछल चुके हैं. अगले 12 महीनों में कंपनी के शेयर 24.10 यूरो के रेट पर पहुंच सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी को माइकल को 905 करोड़ रुपये देने पड़ेंगे. पिछले साल शेयर का मूल्य 13 यूरो था. यह इंसेंटिव प्लान 2028 तक का है.
और क्या रास्ता है पैसा मिलने का
इस इंसेंटिव को हासिल करने का माइकल के पास एक दूसरा रास्ता भी है. इसके मुताबिक, यदि कंपनी को टैक्स के बाद 2.2 बिलियन यूरो का लाभ हो तो भी माइकल अपने पैसे के हकदार हो जाएंगे. नवंबर में रायनएयर ने बताया था कि उनका इस साल का लाभ 1.85 बिलियन से 2.05 बिलियन यूरो के बीच रहेगा.
कौन हैं माइकल ओ लेरी
माइकल ओ लेरी आयरलैंड के डबलिन के रहने वाले हैं. वह 1994 से ही रायनएयर के सीईओ हैं. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत केपीएमजी में अकाउंटेंट के तौर पर की थी. इसके बाद वह रायनएयर के फाउंडर टोनी रायन के वित्तीय सलाहकार बन गए और 2018 में डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव. उनके पास कई रेस के घोड़े हैं. उनकी संपत्ति 2018 में एक बिलियन डॉलर आंकी गई थी.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link