[ad_1]
Billionaires List: समय-समय पर दुनिया के अमीरों की लिस्ट निकाली जाती रहती हैं. इनमें हर साल अरबपतियों की संख्या जुड़ती और घटती रहती है. साथ ही बिजनेस के आधार पर अरबपतियों के नाम लिस्ट में ऊपर और नीचे भी आते रहते हैं. हालांकि अब एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इसके मुताबिक, विरासत में धन पाने वाले अरबपतियों की संपत्ति ज्यादा है. वहीं अपनी काबिलियत के दम पर आगे बढ़ रहे लोग उनसे पिछड़ गए हैं. उधर, भारत के अरबपतियों की की संपत्ति इस साल 11 फीसदी कम होकर 637.1 अरब डॉलर रह गई है, जो कि साल 2022 में 715 अरब डॉलर पर थी.
इस समय दुनिया में 2544 अरबपति
स्विस बैंक UBS द्वारा जारी बिलेनियर्स एम्बीशंस रिपोर्ट, 2023 के मुताबिक, इस समय दुनिया में 2544 अरबपति हैं. इनकी कुल संपत्ति 9 फीसदी बढ़कर 12 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच चुकी है. स्विस बैंक ने यह रिपोर्ट 2015 से शुरू की थी. अब पहली बार इसमें विरासत में मिली संपत्ति अपने दम पर कमाई संपत्ति से ज्यादा निकली है.
137 नए अरबपति बने
रिपोर्ट के अनुसार, 137 लोग नए अरबपति बने हैं. इनमें से 53 को विरासत में 150.8 अरब डॉलर संपत्ति मिली. साथ ही 84 ऐसे लोग भी लिस्ट में शामिल हुए. जिन्होंने अपने दम पर 140.7 अरब डॉलर की संपत्ति बनाई. इससे साफ पता चल रहा है कि पीढ़ी दर पीढ़ी संपत्ति ट्रांसफर में इजाफा हुआ है. इससे संपत्ति मैनेजमेंट करने वाले स्विस बैंकों के लिए अवसर और समस्याएं दोनों खड़ी हो रही हैं. इस नई पीढ़ी की योजनाएं नए जमाने के हिसाब से होंगी. ऐसे में माना जा रहा है कि वो विरासत में मिले इन एसेट का इस्तेमाल आपने तरीके से करेंगे.
नई पीढ़ी को विरासत सौंपने वाले हैं 1000 अरबपति
दुनिया की सबसे बड़ी वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी यूबीएस (UBS) के अनुसार फिलहाल वह लगभग 5.5 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति का मैनेजमेंट करती है. अगले दो दशकों में यह ट्रेंड और बढ़ेगा. लगभग 1000 अरबपति अपनी अगली पीढ़ी को विरासत में लगभग 5.2 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति देने वाले हैं. ऐसे में यूबीएस जैसी कंपनियों के सामने नई पीढ़ी से पुराने जैसे संबंध बनाने की चुनौती रहेगी. वरना संपत्ति एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर होने के मामले बढ़ेंगे. इसके चलते वेल्थ मैनेजमेंट कंपनियों को अपना व्यापार बनाए रखने के लिए ज्यादा जोर लगाना होगा.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें
Jobs for Women: महिलाओं के लिए रोजगार बढ़ा मगर नहीं मिल रहीं अच्छी नौकरियां, क्या कहते हैं आंकड़े
[ad_2]
Source link