[ad_1]
Reserve Bank of India Decision: देश के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार एक नवंबर को अहम फैसला लिया है. आरबीआई ने ऐलान किया है कि वो दो नए सर्वेक्षण लॉन्च करने जा रहा है जिसके जरिए द्विमासीय मौद्रिक नीति के लिए इनपुट्स लिए जाएंगे. अब भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 6-8 दिसंबर को होने वाली है. आरबीआई ने जिन दो सर्वेक्षण को लाने का ऐलान किया है उसके तहत ‘परिवारों का मुद्रास्फीति प्रत्याशा सर्वेक्षण’ और ‘उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण’ लॉन्च किए गए हैं.
परिवारों का मुद्रास्फीति प्रत्याशा सर्वेक्षण क्या है?
‘परिवारों का मुद्रास्फीति प्रत्याशा सर्वेक्षण’ भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली और तिरुवनंतपुरम सहित 19 शहरों में उनके व्यक्तिगत उपभोग बास्केट के बेस पर प्राइस मूवमेंट्स और महंगाई पर इंडीविजुअल आकलन इकट्ठा करता है. आरबीआई की प्रेस रिलीज के मुताबिक, महंगाई पर सर्वेक्षण तीन महीने आगे के साथ-साथ एक साल आगे की अवधि में कीमतों में बदलाव पर परिवारों से रिस्पॉन्स चाहता है. इसके अलावा वर्तमान के साथ साथ तीन महीने आगे और एक साल आगे की महंगाई दरों पर मात्रात्मक रिस्पॉन्स इकट्ठा करेगा.
उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण
‘उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण’ सामान्य आर्थिक स्थिति, रोजगार का क्या परिदृश्य है, मूल्य स्तर, परिवारों की आय और खर्च पर उनकी भावनाओं के संबंध में परिवारों से रिस्पॉन्स मांगता है. आरबीआई ने जिन दो सर्वे को लॉन्च किया है उनके जरिए देश का केंद्रीय बैंक अपनी मौद्रिक नीति के लिए इनपुट्स हासिल करके नीतिगत ब्याज दरों समेत कई तथ्यों पर फैसले लिया करेगा.
19 शहरों में होंगे सर्वे- आरबीआई को मिलेगी फैसले लेने में मदद
यह सर्वे अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई और दिल्ली सहित 19 शहरों में भी आयोजित किया जाने वाला है. आरबीआई ने कहा कि सर्वेक्षण के नतीजे आरबीआई की मौद्रिक नीति के लिए उपयोगी जानकारी प्रदान करते हैं.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link