Home Business Sovereign Gold Bonds Scheme: आज से मिला सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानें कीमत सहित जरूरी बातें

Sovereign Gold Bonds Scheme: आज से मिला सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानें कीमत सहित जरूरी बातें

0
Sovereign Gold Bonds Scheme: आज से मिला सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानें कीमत सहित जरूरी बातें

[ad_1]

Sovereign Gold Bonds Scheme 2023-24 (Series I) : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज के तहत आज से आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल रहा है. ये गोल्ड बॉन्ड 23 जून तक खुला रहेगा और इसमें निवेश करने के लिए आपके पास 5 दिन का समय है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेशक 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने में निवेश करते हैं यानी 99.9 फीसदी प्योर गोल्ड में इंवेस्ट किया जाता है. 

क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज के लिए इश्यू प्राइस

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने 5,926 रुपये का दाम तय किया है. ये फिजिकल या ऑफलाइन मोड से खरीदने के लिए है और अगर आप ऑनलाइन मोड में ये गोल्ड बॉन्ड खरीदते हैं तो प्रति ग्राम 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इस तरह 1 ग्राम सोने के लिए 5876 रुपये चुकाने होंगे. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए आप एक वित्त वर्ष में कम से कम 1 ग्राम और अधिकतम 4 किलोग्राम सोने में निवेश कर सकते हैं. 

ऑनलाइन खरीदने पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट

डिजिटल माध्यम से गोल्ड बॉन्ड के लिये आवेदन और भुगतान करने वाले निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन प्राइस 50 रुपये प्रति ग्राम कम होगा. निवेशकों को निर्धारित मूल्य पर सालाना 2.50 फीसदी ब्याज छमाही आधार पर दिया जाएगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अवधि आठ वर्ष की होगी और पांचवे वर्ष के बाद कस्टमर्स के पास इससे बाहर निकलने का विकल्प होगा. इन बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल और लॉक-इन पीरीयड 5 साल का है तो इसका प्रीमैच्योर रिडेंप्शन 5 साल और फुल रिडेंप्शन 8 साल के बाद हो सकता है.

गोल्ड बॉन्ड कहां से खरीद सकते हैं?

निवेशक इसे स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), पोस्ट ऑफिस और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), NSE और BSE के जरिए खरीद सकते हैं. हालांकि स्माल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक से आप ये नहीं खरीद सकते हैं. गोल्ड बॉन्ड की यूनिट खरीदें और उसके मूल्य के बराबर का अमाउंट आपके डीमैट खाते से जुड़े अकाउंट से कट जाते हैं. 

कितना और कौन कर सकते हैं निवेश

ये बॉन्ड निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (HUF), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाएं ही खरीद सकते हैं. इंडीविजुअल निवेशक एक साल में अधिकतम 4 किलोग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकते हैं. इसके अलावा ट्रस्ट या संस्थाएं एक साल में अधिकतम 20 किलोग्राम के बॉन्‍ड खरीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ें

Direct Tax Collection: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में अच्छा इजाफा, 11 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 3.80 लाख करोड़ रुपये रहा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here