Home Business Spicejet भविष्य में और बेच सकती है अभी हिस्सेदारी! चेयरमैन ने बताया एयरलाइंस का फ्यूचर प्लान

Spicejet भविष्य में और बेच सकती है अभी हिस्सेदारी! चेयरमैन ने बताया एयरलाइंस का फ्यूचर प्लान

0
Spicejet भविष्य में और बेच सकती है अभी हिस्सेदारी! चेयरमैन ने बताया एयरलाइंस का फ्यूचर प्लान

[ad_1]

Spicejet: देश में सस्ती एयरलाइंस सेवा प्रदान करने वाली कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने आने वाले वक्त में और अधिक शेयरों बचने की तैयारी कर सकती है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन अजय सिंह (Ajay Singh) ने कहा है कि स्पाइसजेट अपनी देनदारियों का जल्द से जल्द निपटारा करना चाहती है. ऐसे में कंपनी भविष्य में और भी शेयर्स को बेचने पर विचार कर सकती है.

लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अजय सिंह ने कहा है कि हम एयरलाइंस में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए लचीलापन का रवैया अपना रहे हैं. मगर इसके लिए कंपनी को अपने सभी स्टेकहोल्डर्स से बातचीत करनी होगी. कंपनी का जोर अपने प्रॉफिट को बढ़ाने पर भी है, जिससे वह आगे एयरलाइंस की ग्रोथ पर निवेश कर सकें.अजर सिंह ने यह सभी बातें CAPA इंडिया एविएशन सबमिट में कही है.  

दिसंबर की तिमाही में कंपनी को हुआ मुनाफा

इससे पहले स्पाइसजेट ने दिसंबर की तिमाही में मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी के शुद्ध लाभ में कुल 4 गुना तक की वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 106.8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि दिसंबर की तिमाही में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा दर्ज किया गया था. ऐसे में बढ़ती मांग के कारण एयरलाइंस कंपनियों के मुनाफे में भी बढ़त दर्ज की गई है. ध्यान देने वाली बात ये है कि स्पाइसजेट की कुल देनदारियां 14,000 करोड़ रुपये की है. ऐसे में कंपनी लगातार अपने कर्जदारों से बातचीत करके लोन का पुनर्गठन करने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही अपनी हिस्सेदारी को बेचकर कंपनी अपने कर्ज को कम करने की कोशिश कर रही है.

स्पाइसजेट कार्गो अलग यूनिट की तरह करेगा काम

अजय सिंह ने कहा कि हमारे एयरलाइंस की कार्गो यूनिट स्पाइस एक्सप्रेस अब 1 अप्रैल से एक अलग यूनिट की तरह ही काम करेगी. कई बिजनेस कंपनियों की देनदारी स्पाइस एक्सप्रेस सामान को भेज कर चुकाएगी. इससे कंपनी की कुल कर्ज में कमी आएगी. कोरोना काल में कंपनी के ऊपर कई कंपनियों की कर्ज और बढ़ गए थे, जिसे अब एयरलाइंस अलग-अलग तरीकों से कम करने की कोशिश कर रही है. अजय सिंह के ने कहा कि कोरोना काल के अलावा दो विमान हादसों के बाद  Boeing Max Fleet की ग्राउंडिंग ने कंपनी को भारी नुकसान पहुंचाया है. यह ग्राउंडिंग स्पाइसजेट के लिए कोरोना काल से भी ज्यादा नुकसानदेह रही है.

paisa reels

ये भी पढ़ें-

Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट, कई प्रमुख शहरों में बदलें पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें नए रेट्स

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here