Home Business Stock Market Holiday: कल शेयर बाजार में क्यों है अवकाश, जानें कब होगा अगला ट्रेड?

Stock Market Holiday: कल शेयर बाजार में क्यों है अवकाश, जानें कब होगा अगला ट्रेड?

0
Stock Market Holiday: कल शेयर बाजार में क्यों है अवकाश, जानें कब होगा अगला ट्रेड?

[ad_1]

Stock Market Holiday: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर उपलब्ध हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, मंगलवार को छुट्टी रहेगी. दीवाली बलिप्रतिपदा के चलते 14 नवंबर को छुट्टी रहेगी और बाजार बंद रहेंगे. स्टॉक एक्सचेंज में 15 नवंबर से ट्रेडिंग शुरू होगी. दीवाली होने के चलते रविवार को छुट्टी वाले दिन मुहूर्त ट्रेडिंग हुई थी, जिसमें शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ था. पिछली दीवाली के बाद से ही काफी उतार-चढ़ाव के बावजूद बाजार ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया. गुरु नानक जयंती के अवसर पर भी 27 नवंबर को स्टॉक मार्केट बंद रहेंगे.

कमोडिटी मार्केट शाम को खुलेगा 

मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) 14 नवंबर को सुबह के सत्र के लिए बंद रहेगा और उसी दिन शाम के सत्र के लिए खुलेगा. एमसीएक्स में सुबह के सत्र सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक और शाम के सत्र शाम 5 बजे से 11:30/11:55 बजे तक कारोबार होता है.

BSE और NSE गिरावट के साथ हुए बंद 

रविवार 12 नवंबर, 2023 को दिवाली के मुहूर्त ट्रेडिंग पर शानदार तेजी के साथ क्लोजिंग के बाद उसके अगले ही दिन 13 नवंबर और नए संवत 2080 के पहले कारोबारी सत्र में निवेशकों को बेहद निराशा हुई. भारतीय शेयर बाजार मुनाफावसूली के चलते गिरावट के साथ बंद हुए. आईटी और एफएमसीजी स्टॉक्स में गिरावट के चलते बाजार में ये गिरावट रही. सोमवार का कारोबार खत्म होने पर बीएसई (BSE) सेंसेक्स 325 अंक की गिरावट के साथ 64,934 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 82 अंकों की गिरावट के साथ 19,443 अंकों पर बंद हुआ.   

निवेशकों को हुआ नुकसान 

शेयर बाजार में गिरावट के चलते बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाईजेशन 322.08 लाख करोड़ रुपये रहा है. सोमवार के ट्रेड में 3975 शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जिसमें 1739 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 2087 शेयरों में गिरावट रही. 149 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें 

Titanic Food Menu: डूबने से पहले टाइटैनिक के यात्रियों ने क्या खाया था? प्लेन का ‘मेन्यू’ हुआ वायरल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here