Home Business Stock Market Outlook: छोटे कारोबारी हफ्ते में ग्लोबल रुझानों, महंगाई के आंकड़ों से चलेगा बाजार

Stock Market Outlook: छोटे कारोबारी हफ्ते में ग्लोबल रुझानों, महंगाई के आंकड़ों से चलेगा बाजार

0
Stock Market Outlook: छोटे कारोबारी हफ्ते में ग्लोबल रुझानों, महंगाई के आंकड़ों से चलेगा बाजार

[ad_1]

Stock Market Outlook This Week: छुट्टियों वाले छोटे कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार की चाल घरेलू महंगाई दर के आंकड़ों, वैश्विक रुझानों और विदेशी निवेशकों के रुख से तय होगी. बाजार विश्लेषकों ने यह जानकारी दी है. भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को ‘दिवाली बलिप्रतिपदा’ के अवसर पर बंद रहेंगे.

महंगाई दर के आंकड़े 13 नवंबर को जारी होंगे

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च चीफ संतोष मीना ने कहा, “हम रविवार को मुहूर्त कारोबार के साथ एक छोटे कारोबारी सप्ताह में प्रवेश कर रहे हैं. इस दौरान वैश्विक संकेत बाजार की दिशा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. व्यापक आर्थिक मोर्चे पर अक्टूबर के लिए रिटेल महंगाई दर के आंकड़े 13 नवंबर को जारी होंगे. इसके बाद 14 नवंबर को थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के आंकड़े जारी किए जाएंगे.”

आज दिवाली के दिन शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग

शेयर बाजारों में 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर एक विशेष मुहूर्त कारोबार सत्र का आयोजन किया जाएगा. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “ध्यान अमेरिका और भारत के महंगाई दर के आंकड़ों पर होगा.” इस हफ्ते अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करने वाली कंपनियों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एनएमडीसी, पीसी ज्वैलर और एमएमटीसी शामिल हैं.

इन कारकों पर निर्भर होगी बाजार की चाल

विनोद नायर ने कहा कि निवेशक घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़ों, ग्लोबल क्रूड ऑयल और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल, वैश्विक रुझान, एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) और डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) की कारोबारी गतिविधि पर नजर रखेंगे.

पिछले हफ्ते कैसा रहा ट्रेड- संवत 2079 में कैसा रहा बाजार

पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 540.9 अंक या 0.84 फीसदी चढ़ा और निफ्टी 194.75 अंक या एक फीसदी बढ़ा था. शुक्रवार को खत्म हुए संवत वर्ष 2079 के दौरान सेंसेक्स 5,073.02 अंक या 8.47 फीसदी बढ़ा, जबकि निफ्टी 1,694.6 अंक या 9.55 फीसदी चढ़ गया.

ये भी पढ़ें

Digital Life Certificate: कर चुके हैं जीवन प्रमाण पत्र तो इस तरह चेक करें स्टेटस, जानें सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का तरीका

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here