Home Business WPI Inflation: अगस्त में थोक महंगाई दर -0.52 फीसदी पर रही, जुलाई के मुकाबले रही ज्यादा

WPI Inflation: अगस्त में थोक महंगाई दर -0.52 फीसदी पर रही, जुलाई के मुकाबले रही ज्यादा

0
WPI Inflation: अगस्त में थोक महंगाई दर -0.52 फीसदी पर रही, जुलाई के मुकाबले रही ज्यादा

[ad_1]

WPI Inflation: अगस्त के थोक महंगाई दर के आंकड़े आ गए हैं और इसमें जुलाई की तुलना में तेजी देखी गई है. अगस्त में थोक महंगाई दर -0.52 फीसदी के आंकड़े पर रही है जो कि जुलाई में -1.36 फीसदी रही थी. इस तरह देखा जाए तो ये माइनस में बनी हुई है पर महीने दर महीने आधार पर इसमें बढ़ोतरी देखी जा रही है. थोक महंगाई दर के अगस्त के आंकड़ों से साफ है कि महंगाई दर लगातार 5 महीनों से निगेटिव जोन में है, भले ही इसमें हर महीने इजाफा देखा जा रहा है पर ये शून्य से नीचे बनी हुई है.

पिछले महीनों में कैसी रही थी महंगाई दर

जुलाई में थोक महंगाई दर में सालाना आधार पर 1.36 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. इससे पिछले महीने यानी जून 2023 में थोक महंगाई दर में 4.12 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. इस तरह देखा जाए तो ये भले ही माइनस में बनी हुई है लेकिन इससे पिछले महीने की तुलना में इसमें इजाफा देखा गया है.

खाद्य महंगाई दर में गिरावट

खाद्य महंगाई दर में गिरावट से इस बार थोक महंगाई दर के आंकड़ों पर असर देखा गया है. खाने-पीने की वस्तुओं की थोक महंगाई दर 5.62 फीसदी पर आई है जो कि इससे पिछले महीने जुलाई में 7.75 फीसदी पर रही थी.

फ्यूल और पावर आर्टिकल्स की महंगाई दर भी बढ़ी 

 

ये भी पढ़ें

RBI Withdrawal 2000 Rupees: अभी से 2000 रुपये का नोट नहीं लेगी ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी! जमा कराने की ये है लास्ट डेट 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here